बलौदा बाजार
लिवर ट्रांसप्लांट हेतु सर्वधर्म रक्तदाता समूह ने 25 यूनिट रक्तदान में सफलता -आनंद
19-Mar-2023 8:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 19 मार्च। बलौदाबाजार जिले की बालिका ऋचा कुर्रे 21 वर्ष जिनका लिवर ट्रांसप्लांट रामकृष्ण केयर रायपुर में होना है जिसके लिए 25+ यूनिट ह्र-निगेटिव की आवश्यकता थी जिसके लिए सर्वधर्म रक्तदाता समूह के अलग अलग जिलो के सदस्यों ने अपना दायित्व निभाते हुए रक्तदान किये जिसमे संस्था के अध्यक्ष आंनद कुर्रे, संचालक कृष्ण कांत, साहिल,महेंद्र भट्ट,यशवंत ध्रुव, संरक्षक विवेक राज,डीके वर्मा,पीलू वर्मा,ओमप्रकाश दिवाकर,राजेश बंजारे,तुषार,प्रखर शर्मा, लक्ष्मण बंजारे आदि लोगो ने अपना योगदान दिया।
सर्वधर्म रक्तदाता समूह निरन्तर समाजसेवा के लिये विगत वर्षों से रक्तदान के प्रति लोगो को जागरूक कर रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे