बलौदा बाजार

लूट की नीयत से शिक्षक के घर घुस आंखों में मिर्च डाला, चिल्लाने पर भागा
15-Mar-2023 9:53 PM
लूट की नीयत से शिक्षक के घर घुस आंखों में मिर्च डाला, चिल्लाने पर भागा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 15 मार्च। सोमवार को नगर में एक शिक्षक के घर पर नकाबपोश व्यक्ति द्वारा लूट की नीयत से प्रवेश करने और आंख में मिर्ची पावडर डालने की मामला सामने आया है।

सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार नगर के वार्ड नंबर 4 नगर पालिका के पीछे पुनऊ दास जो कि पैस से शासकीय शिक्षक है। परीक्षा ड्यूटी से आने के बाद अपने घर में आराम कर रहे थे। इसी बीच लगभग 2.40 बजे किसी के द्वारा दरवाजा खटखटाने  पर उन्होंने दरवाजा खोला।

दरवाजे पर नकाब पहने व्यक्ति आदमी द्वारा अचानक से अपनी जेब से मिर्ची पाउडर निकालकर पुनऊ दास के आंखों में छिडक़कर घर के दरवाजे को बंद कर जबरदस्ती अंदर आने का प्रयास करने लगा। पूनऊ दास द्वारा जल्दी ही स्थिति भांपकर मदद के लिए आसपास के लोगों को चिल्लाने लगा। तभी अज्ञात आरोपी वहां से भाग गया।

लूट के इरादे को अंजाम देने में असफल यह आरोपी नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे दिखा, जिसमें वह बस स्टैंड के पीछे वाले रास्ते से भागकर बस स्टैंड आया एवं वहां से भाटापारा जाने वाली बस में सवार हुआ है।


अन्य पोस्ट