बलौदा बाजार

सट्टा-पट्टी के साथ 2 गिरफ्तार
12-Mar-2023 7:16 PM
 सट्टा-पट्टी के साथ 2 गिरफ्तार

भाटापारा, 12 मार्च। भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा सट्टा पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिला की हेमंत अपने घर के पास दुकान पर सट्टा लिखने और रणजीत अपने घर के सामने मोबाईल पर सट्टा लिखने/ लेने की सूचना पर हमराह स्टॉप के घेरा बंदी कर आरोपी  हेमंत घृतलहरे (24) रणजीत  घीतोडे (28) को रंगे हाथ पकड़ा गया।

आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल कीमती  5000/-रुपये, 1 सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 3810/-रुपये कुल 8810/रूपये कुल जुमला 13970 रूपये जब्त किया गया। आरोपियों को जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


अन्य पोस्ट