बलौदा बाजार

होली के दूसरे दिन बासी तिहार
11-Mar-2023 7:13 PM
होली के दूसरे दिन बासी तिहार

भाटापारा, 11 मार्च। ग्राम मोपका में विगत 40 वर्षो से परंपरानुसार होली की दूसरे दिन बासी तिहार के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कुकराचुंदा की झांकी की प्रस्तुति रखी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चन्द्र प्रकाश साहू जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 19, जनपद पंचायत भाटापारा, नोहर साहू पंच, चुम्मन साहू एवं समस्त दिपरा पारा, ग्रामवासी मोपका उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट