बलौदा बाजार

आपदा पीडि़त परिवार के लिए 4 लाख की आर्थिक सहायता
11-Mar-2023 5:37 PM
आपदा पीडि़त परिवार के लिए 4 लाख की आर्थिक सहायता

बलौदाबाजार, 11 मार्च। प्राकृतिक आपदा से पीडि़त एक परिवार के लिए 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। कलेक्टर रजत बंसल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के अंतर्गत 9 मार्च 2023 को सहायता राशि मंजूर की है। योजना के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही में दौलतराम निषाद पिता बलदाउ, निवासी ग्राम बिजराडीह तहसील पलारी शामिल हैं। हितग्राहियों के निकट परिजनों के तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई थी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आरटीजीएस के जरिये पीडि़त लोगों के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं।


अन्य पोस्ट