बलौदा बाजार
कृषि विभाग ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
11-Mar-2023 4:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 11 मार्च। उपसंचालक कृषि विभाग बलौदाबाजार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में मनाया गया। इस मौके विभाग में कार्यरत महिलाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज पुरूषों के बराबर कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है। साथ हर क्षेत्र में महिलाएं प्रगति कर रही है। अगर एक महिला ठान ले कि अच्छा कार्य करने की तो वह क्या नहीं कर सकती है सब जानते है कि महिलाओं को हर जगह पुरूषों के बराबर बराबर की हिस्सेदारी महिलाओं के लिए भी लागू किया गया है। इन्ही सकारात्मक विचारों के साथ कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि जोसेफ टोप्पो, हेड क्लर्क प्रमोदिनी एम्मानुएल, सहायक सांख्यिकी अधिकारी अर्चना बघेल, भृत्य अंकिता श्रीवास्तव, अनुसुईया यदु एवं अन्य स्टाफगण भी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे