बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 मार्च। लवन में शनिवार की दोपहर 4 बजे बगबुड़ा पुल के पास कैश वाहन तथा मिनी मेटाडोर वाहन में आपस में जोरदार भिडंत हो गई। जिससे मिनी मेटाडोर का चालक फंस गया। लोगों की सूचना पर लवन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की सहायता से पुलिसकर्मियों ने घण्टों मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकालकर तत्काल घायल चालक को रायपुर रिफर किया गया।
हालांकि चालक का पैर फंस जाने से पैर फैक्चर हो गया। लेकिन सही समय पर सुरक्षित बाहर निकाल देने से चालक की जान बच गई। यदि सही समय पर बाहर नहीं निकाला गया होता तो कुछ भी हो सकता था। बहरहाल लवन पुलिस ने मानवता दिखाते हुए तत्काल जेसीबी मशीन मंगवाकर केबिन में फंसे चालक को निकालने में सफलता मिली। वही, कैश वाहन के चालक ने मिनी मेटाडोर वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दिया गया है, जिसकी विवेचना लवन पुलिस के द्वारा की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मिनी मेटाडोर चालक मनीष पटेल मुर्रा भ_ी गुढिय़ारी का रहने वाला है। मनीष अपनी मिनी मेटाडोर में रायपुर से एशियन पेन्ट लेकर रायगढ़ छाडऩे के लिए गया हुआ था। रायगढ़ से वापस आ रहा था। ग्राम बगबुड़ा पुल के पास पहुंचा ही था कि ग्राम रोहांसी ए.जी.एस सिक्योर कम्पनी का कैश वाहन में बैठकर अनिल कुमार रात्रे, पंकज पात्रे और एक गार्ड बैठकर ग्राम जोंधरा एटीएम में कैश डालने के लिए जा रहे थे कि बगबुड़ा पुल के पास पहुंचे ही थे कि मिनी मेटाडोर का चालक मनीष पटेल अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर कैश वाहन को ठोक दिया। जिससे दोनों वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होने से मिनी मेटाडोर वाहन का चालक मनीष वाहन में ही फंस गया था जिसे लवन के पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए वाहन के गेट को रस्सी से बांधकर व जेसीबी मशीन की सहायता से ड्राइवर सीट पर फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
काफी देर तक वाहन में फंसे होने की वजह से चालक की हालत काफी खराब हो गया था तथा पैर फंस जाने की वजह से चालक का पैर फैक्चर हो जाना बताया जा रहा है। वही कैश वाहन के चालक अनिल कुमार रात्रे ने मिनी मेटाडोर वाहन के चालक के खिलाफ तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर चालक के खिलाफ लवन चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर लवन पुलिस ने मामला दर्जकर चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना किया जा रहा है।