बलौदा बाजार

मिलावटी मिठाइयों पर प्रशासन की पैनी नजर
05-Mar-2023 8:18 PM
मिलावटी मिठाइयों पर प्रशासन की पैनी नजर

खाद्य एवं औषधि विभाग ने 15 दुकानों से 80 मिठाइयों के लिए सैम्पल, 5 फेल

7 प्रकरणों पर 7500 रुपये का लगाया जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 मार्च। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि,राजस्व एवं नगरीय निकाय के सँयुक्त टीम द्वारा बलौदाबाजार नगर के मिठाई दुकानों में दबिश देकर अमानक   मिठाइयों को जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की गयी है।

इसके तहत खाद्य एवं औषधि विभाग ने 15 दुकानों से 80 मिठाइयों के लिए सैम्पल लिए है। जिसमें से 5 सैम्पल फेल हो गये।  उक्त परीक्षण चालित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के द्वारा की गयी। इस तरह कुल 7 प्रकरणों पर 7 हजार 5 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

जिसमें मनमीत होटल 1 हजार रुपये  दुर्गा केंटीन 1हजार रुपये,नीलकमल होटल,15 सौ रुपये,बजरंग रेस्टोरेंट 3हजार रुपये,सरदार रेस्टोरेंट 5 सौ रुपये, एवं दुर्गा स्वीट्स 5 सौ रुपये शामिल है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम रोमा श्रीवास्तव,नायब तहसीलदार मोहित अमीला,खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा,स्वच्छता अधिकारी मनोज कश्यप उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट