बलौदा बाजार

पीडि़ता ने निर्माण रोकने प्रशासन से लगाई गुहार
फर्जी पट्टा के आधार पर बन रहा मकान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 मार्च। छत्तीस वर्ष पूर्व जारी किए पट्टे की जमीन पर पुन: उसी जमीन का दूसरा पट्टा जारी करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि तत्कालीन सरपंच के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए पहले से जारी हो चुके भूमि का लोगों से साठंगाठ कर दूसरा पट्टा जारी कर दिया गया।
वहीं, फर्जी पट्टा के आधार पर एक व्यक्ति मकान बना रहा है, जिसे रोकने के लिए पट्टाधारी महिला ने कलेक्टर, एसडीएम, तहसील लवन में आवेदन देकर फर्जी पट्टा जारी करने वाले पूर्व सरपंच तथा चल रहे निर्माण कार्य को बंद कराने के लिए आवेदन 13 फरवरी को दिया गया है। जिस पर प्रशासन के द्वारा अभी तक कुछ भी कार्रवाई नहीं की गई।
कोरदा की शिकायतकर्ता बेदिन बाई वर्मा (65 वर्ष) ने बताया कि उसे ग्राम पंचायत कोरदा में सन् 1987 में पट्टा जारी हो चुका है, जिसका खसरा नम्बर 1301/1ग है, उक्त भूमि ढाई डिसमिल जमीन है। यह जमीन महिला को नसबंदी कराने के बाद प्रशासन के द्वारा दिया गया था।
आरोप लगाया कि कोरदा के तत्कालीन सरपंच महेश ध्रुव के द्वारा अपने पंचवर्षीय कार्यकाल में फर्जी प्रस्ताव बनाकर गांव के 399 लोगों से आवेदन लेकर 35 लोगों के नाम पर फर्जी पट्टा जारी किया गया है। जिनमें से 5 पट्टा पूर्व सरपंच के द्वारा इन लोगों से मोटी रकम लेकर मेरे ही परिवार के सदस्यों के नाम से जारी किया गया है, जबकि उक्त भूमि का पट्टा शिकायकर्ता बेदिन बाई के नाम पर 1987 में ही जारी हो चुका है। अभी वर्तमान में उक्त परिवार के द्वारा फर्जी पट्टा के आधार पर तेजी से मकान का निर्माण करा रहा है। वहीं, शिकायतकर्ता बेदिन बाई के द्वारा उक्त भूमि के सीमांकन के संबंध में भी तहसील में आवेदन दिया गया है। सीमांकन के लिए आवेदन उपरांत भी आरआई के द्वारा सीमांकन कार्य नहीं कराया जा रहा है, उसके द्वारा शिकायतकर्ता को कहा जाता है कि समय आने पर सीमांकन किया जाएगा, कहकर बोला जाता है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि यदि शीघ्र ही उक्त संबंध में कार्रवाई नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के पास शिकायत करने की बात कही गई।
इस संबंध में तहसील लवन के राजस्व निरीक्षक इलियास कादरी का कहना है कि शिकायतकर्ता के द्वारा सीमांकन के लिए आवेदन दिया गया है, जो कि प्रक्रियाधीन है, समय आने पर सीमांकन किया जाएगा।
इस संबंध में तहसील लवन में पदस्थ तहसीलदार सौरभ चौरसिया का कहना है कि आप तहसील आ जाइये, जिसके बाद ही कुछ बता सकता हंू।
एसडीएम रोमा श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ है, जिस पर जांच चल रहा है।