बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 मार्च। होली पर्व में अनहोनी से निपटने जिला प्रशासन का पुख्ता इंतजाम। हुड़दंगियों एवं यातायात नियमों के पालन नहीं करने वाले लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई।
कलेक्टर रजत बंसल की अध्यक्षता में पुलिस सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 7 मार्च को शब-ए-बारात का पर्व, होलिका दहन और 8 मार्च को होली का पर्व शांति एवं सद्भावना के साथ मिल जुलकर मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पुलिस द्वारा हेल्पलाइन लाइन नंम्बर 9479190629 जारी किया गया है। जिसमें हुड़दंगियों एवं कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।
बैठक में कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल,पुलिस अधीक्षक दीपक झा,जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर,एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव,डीएसपी अभिषेक सिंह एसडीओपी सुभाष दास,शांति समिति के सदस्य रूपेश ठाकुर, ईशान वैष्णव, संकेत शुक्ला,नरेश केसरवाणी, प्रभाकर मिश्रा,गौतम ठेठेवार,गोल्डी मरैया सहित अन्य पदाधिकारी, स्स्थानीय जनप्रतिनिधि गण और अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में श्री बंसल ने कहा कि जिले में सभी धर्मों एवं सम्प्रदाय का सम्मान करते हुए भाईचारे के साथ सभी धर्मों के पर्वों और उत्सवों को मनाने की परम्परा रही है। उन्होंने यह परम्परा आगे भी जारी रहने की आशा व्यक्त की।