बलौदा बाजार

पांच दिवसीय संत समागम समारोह में शामिल हुए जिपं अध्यक्ष
03-Mar-2023 4:22 PM
पांच दिवसीय संत समागम समारोह  में शामिल हुए जिपं अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबजार, 3 मार्च।
बलौदा बाजार ग्राम चंगोरीपुरी के धाम में सदगुरु कबीर धनी धर्मदास साहेब सेवा समिति एवं समस्त क्षेत्रवासी चंगोरपुरी धाम के तत्वाधान में पांच दिवसीय संत समागम समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त समागम में आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु आज जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा उपस्थि हुए। वहां वर्मा ने  कबीर साहेब के छायाचित्र का पूजा अर्चना कर गांव एवं क्षेत्रवासियों के विकास एवं सुख शांति की कामना की। आयोजित संत समागम में दीपक दीन्हा हाथ में, बाती दई लगाय। कोटि जन्म की राह थी, गुरु पल में दिया लगाय ।

 जैसे अमृतुल्य संत कबीर जी के चौपाइयों का निरंतर गायन होता रहा। जिससे आसपास के संपूर्ण क्षेत्र में सुखद वातावरण व्याप्त है। राकेश वर्मा ने आयोजित संत समागम में आमंत्रण हेतु समस्त चंगोर पूरी वासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किए।

इस अवसर पर के. के. वर्मा (प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग), रानी यादव ( जनपद सदस्य), बिश्रौतीन बाई( सरपंच चंगोरी), डॉ कृतराम वर्मा (पूर्व सरपंच मुंडा), रामनारायण यादव ,दीनदयाल महंत, भागीरथी साहू, फिरत कयवर्त, हेमंत साहू, रोशन मानिकपुरी, बालगोविंद साहेब, मोहनदास, कमला मानिकपुरी, प्रताप साहू, रेशम साहू, केशव साहू, पुनीत टंडन, संतोष साहू, प्रेमलाल साहू, राजेश यादव, धनसाय कयवर्त, चिंता राम, अमित कुमार, एवम समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट