बलौदा बाजार

कांग्रेस का 85वां अधिवेशन देश की राजनीति को नई दिशा देगा-हितेंद्र
02-Mar-2023 7:17 PM
कांग्रेस का 85वां अधिवेशन देश की राजनीति को नई दिशा देगा-हितेंद्र

बलौदाबाजार, 2 मार्च। बलौदाबाजार रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन की ऐतिहासिक सफलता के बाद बलौदाबाजार जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का 85 वा अधिवेशन देश की राजनीति को नई दिशा देगा। इस अधिवेशन के पारित प्रस्ताव भविष्य में सशक्त भारत के निर्माण का मजबूत आधार बनेगा। कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक देश के कोने कोने से यहां प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने सेवा समर्पण और बलिदान सबसे पहले हिंदुस्तान का नारा दिया साथ ही सोनिया गांधी का प्रेरक संबोधन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी ने जमीनी कार्यकर्ताओं में एक नई उमंग पैदा कर दी है। 138 सालों के कांग्रेश के इतिहास में अब तक 85 व महाधिवेशन हुए और उन सब में देश की दिशा को बदलने वाले फैसला हुआ। जनता के सरोकारों से जुड़ी देश की जितनी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं उनमें कई ऐसे हैं जिनके मूल विचार हमारे अधिवेशन में आए यहां तक कि भारत के संविधान में शामिल मूल अधिकार का विचार भी हमारे 1931 के कराची अधिवेशन में आया था।


अन्य पोस्ट