बलौदा बाजार

जब तक मांग नहीं होगी पूरी, करते रहेंगे प्रदर्शन-आंबा कार्यकर्ता
01-Mar-2023 6:11 PM
जब तक मांग नहीं होगी पूरी, करते रहेंगे प्रदर्शन-आंबा कार्यकर्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 मार्च। छह सूत्रीय मांगों को लेकर जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका 23 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ ने नगर में स्कूटी रैली निकाली इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्कूटी में सवार भीमराव अंबेडकर सावित्रीबाई फुले, दुर्गावती, झांसी की रानी, छत्तीसगढ़ महतारी, फूल बासन बाई, एडवोकेट बनकर नगर भ्रमण किया। इस दौरान करीब 100 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुई।

घटनास्थल दशहरा मैदान से बाइक रैली निकली गई जो मुख्य मार्ग से होते हुए नगर कलेक्टर कार्यालय जिला चिकित्सालय रोड से होते हुए वापस धरना स्थल पहुंची वहीं मांगे पूरी नहीं होने तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा अलग-अलग तरीके से अपनी मांगों को लेकर प्रतिदिन प्रदर्शन करने की बात कही गई।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष सतरूपा ध्रुव ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायक द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल में प्रतिदिन अलग-अलग तीन पर प्रदर्शन किया जा रहा है। बीते दिनों थाली बजाकर होली खेल कर प्रदर्शन किया गया वहीं मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा वीरांगना बनकर स्कूटी यात्रा निकालकर अपनी 6 सूत्री मांगों को पूरा करने सरकार से अपील की गई है। इसके साथ में मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी समय में अपने उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई।


अन्य पोस्ट