बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 फरवरी। गौठान समितियों, महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों एवं किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से इंडस्ट्री लिंकेज के तहत टमाटर-मक्का के खेती को बढ़ावा देने की तैयारी की जा रही। इस सिलसिले में कलेक्टर रजत बंसल कल सिमगा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम ओरेठी के नजदीक स्थित इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क में पहुँचकर उनके गतिविधियों का जायजा लिया।
इसके साथ ही उन्होंने सिमगा आईटीआई,ग्राम उड़ेला एवं केशली के गौठान में संचालित गतिविधियों, रीपा के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्यों का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान श्री बंसल करीब 1 घन्टे तक इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क बिताए.उन्होंने बारीकी से वहां उत्पादित हो रहे टमाटर सास सहित अन्य उत्पादों के प्रोसेसिंग यूनिटों, लैब का अवलोकन किया।
इस मौके पर कंपनी के मैनेजर श्री शर्मा ने कलेक्टर श्री बंसल खेती से लेकर प्रोडक्ट बनने ऑपरेशनल प्रक्रियाओं, किसानों की सहभागिता के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की। कलेक्टर श्री बंसल ने आईटीआई सिमगा में पहुँचकर वहां पढऩे वाले छात्रों से रूबरू हुए होते हुए क्लास रूम,लैब सहित अन्य कक्षो का अवलोकन किया। इलेक्ट्रॉनिक के छात्र प्रेम कुमार ने कलेक्टर को प्लेसमेंट नही होने की जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर श्री बंसल ने अगले समय सीमा बैठक में आस पास के इंडस्ट्री को प्लेसमेंट के माध्यम से स्थानीय रोजगार दिलाने के उद्देश्य एक विस्तृत रोडमैप बनाने के निर्देश एसडीएम एवं नोडल अधिकारी को दिए है। श्री बंसल ने ग्राम उड़ेला एवं केशली गौठान में पहुँचकर गोबर खरीदी,रीपा के तहत हो रहे निर्माण कार्यो,वर्मी कंपोस्ट टांका,वर्मी कंपोस्ट की गुणवत्ता एवं महिला स्व सहायता समूह की गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल किया।
इस दौरान उड़ेला के गौठान में गोबर की नियमित खरीदी नही होने की शिकायत मिली जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करतें हुए सीईओ को व्यवस्था में सुधार करनें के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, एसडीएम आशीष कर्मा, उपसंचालक कृषि जोशेफ टोप्पो,सहायक संचालक उद्यानिकी आर एस वर्मा,आरईएस ईई अशोक देवांगन जनपद सीईओ अमित दुबे,सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।