बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 23 फरवरी। छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल बूढ़ादेव यात्रा के तैयारी की समीक्षा के लिये प्रदेश के दौरे के दौरान जिला बलौदाबाजार भाटापारा में आगमन हुआ।
सुबह रेस्ट हाउस सिमगा पहुंचने पर जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद वर्मा, ब्लाक संयोजक सुरेश साहू,अध्यक्ष सनत यदु,जितेंद्र बंजारे ने साथियों के साथ स्वागत किया। सिमगा रेस्ट हाउस मे सिमगा ब्लाक व शहर के समाजिक प्रमुखों व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात बैठक कर बूढ़ादेव यात्रा के विस्तार से जानकारी देकर सब समाज से आयोजन को सफल बनाने सहयोग की अपील किये।
सिमगा में नगर पंचायत अध्यक्ष भागवत सोनकर, जितेंद्र बंजारे, चंद्रप्रकाश साहू,रमेश सोनी पूर्व नगर पं अध्यक्ष, भागवत सोनकर नगर पंचायत अध्यक्ष,जगमोहन मार्कण्डेय सतनामी समाज अध्यक्ष, चंद्रप्रकाश टोंडे, लखन देवांगन देवांगन समाज अध्यक्ष, तिलक देवांगन पूर्व पार्षद, आरती कुरे, रेवती निर्मलकर एवं अन्य सेनानी की उपस्थित रहे।
पेंशनर भवन भाटापारा पहुंचने पर छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के प्रदेश सचिव चन्द्रकांत यदु ,जिला संयोजक सुरेंद्र यदु, ब्लाक अध्यक्ष देव प्रसाद वर्मा, सतीश यादव ने सेनानी भाईयो के साथ स्वागत किया। समाजिक प्रमुखों पूर्व विधायक नरेंद्र शर्मा, अधिवक्ता जीडी मानिकपुरी ,पेन्शनर एशोसियेशन के अध्यक्ष आर पी पटेल, मन्नूलाल यादव, खेम देवांगन, मनीराम साहू ,शैलेन्द्र अहिरवार एंव समाज के प्रमुखो के साथ बूढ़ादेव यात्रा की जानकरी देकर सबके विचार और सुझाव लिया गया।
भाटापारा के बाद धनेली गांव में तरेंगा राज यादव समाज के प्रमुखों रमेश यदु, पुहुप राम यदु, भरत लाल यदु,भागीरथी यदु, शिव यदु, शेखर यदु,के साथ सैकड़ों लोगों के साथ बैठक में अमित बघेल ने यात्रा के उद्देश्य, कार्यक्रम की जानकारी देकर सर्व छत्तीसगढिय़ा समाज के कुल देवता ,पुरखा देव बूढ़ादेव की रायपुर बूढातालाब में प्रस्तावित मूर्ति निर्माण हेतु प्रत्येक घर से कांसा दान व राशि दान की अपील कर सहयोग मांगा। समाज के लोगों ने इस कार्य के लिए पूरा सहयोग व समर्थन देने भरोसा दिया।
दौरे के अंत में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज अर्जुनी राज के सम्मेलन में आए समाज प्रमुखों से चर्चा कर बलौदाबाजार होकर वापस रायपुर के लिए प्रस्थान किये। छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना प्रमुख के साथ उपाध्यक्ष डॉ. अजय यादव व रायपुर जिला के पूर्व अध्यक्ष दिनेश वर्मा साथ रहे।


