बलौदा बाजार

श्री सीमेंट संयंत्र में परिवहन में लगे भारी वाहनों की जांच व वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण
23-Feb-2023 2:43 PM
श्री सीमेंट संयंत्र में परिवहन में लगे भारी वाहनों की जांच व वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 23 फरवरी।
बुधवार को श्री सीमेंट संयंत्र में परिवहन कार्य में लगे भारी वाहनों के फिटनेस की जांच एवं उनके वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए श्री सीमेंट का ट्रक यार्ड में शिविर लगाया गया था। इस दौरान श्री सीमेंट के ट्रक यार्ड में उपस्थित वाहन चालकों ने इस शिविर का भरपूर लाभ उठाया।

शासकीय स्वास्थ्य विभाग के डॉ. मनोहर लाल ध्रुव, डॉ. मुकेश आदित्य, दीप्ति साहू और उनके सहकर्मियों द्वारा वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी का नेतृत्व करते हुए परिवहन यातायात निरीक्षक यशवंत साहू ने ट्रक चालकों को यातायात के नियमों से अवगत कराया और दुर्घटना रहित परिवहन के लिए जागरूक बढ़ाई, साथ-साथ गाड़ी में रहने वाले अनिवार्य दस्तावेजों के बारे में अवगत कराया एवं उनकी जांच भी की और जांच के दौरान उन्होंने सारे दस्तावेज सही पाए।

श्री सीमेंट संयंत्र प्रबंधन की ओर से अनिल पाठक, श्री बिमल झा, डॉ. संतोष कुमार, अमित वाजपेई एवं उनके विभागीय सहकर्मियों ने शिविर को सफल बनाने के लिए संयंत्र की तरफ से भरपूर योगदान दिया।
संयंत्र के क्लस्टर हेड मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्टर द्वारा आयोजित शिविर के सफल आयोजन की सराहना करते हुए जिले के स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनकी प्रशंसा की।
 


अन्य पोस्ट