बलौदा बाजार

शिवसेना चला रही है हमर भाटापारा हमर स्वाभिमान अभियान
22-Feb-2023 4:30 PM
शिवसेना चला रही है हमर भाटापारा  हमर स्वाभिमान अभियान

जन समस्याओं का निदान न होने की स्थिति में शिवसेना करेगा आंदोलन-गोवर्धन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 22 फरवरी।
शिवसेना जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु के नेतृत्व में भाटापारा नगर इकाई द्वारा विशेष अभियान हमर भाटापारा हमर स्वाभिमान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर के विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर लगातार प्रशासन से साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक, पालिथिन, डिस्पोजल, आदि की बिक्री बंद कराने, अवैध शराब ब्रिक्री बंद कराने व शासकीय शराब दुकानों में ओवर रेट पर प्रतिबंध लगाने मांग किया गया है।

इस दौरान गोवर्धन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अधिकारी की जगह अभी तक रिक्त हैं, नगर में महिने भर से साफ सफाई नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से छोटे बड़े नालियों जाम हो गये है नालियों का गन्दा पानी सडक़ों पर बह रहा है पालिका परिषद इस मामले पर तत्काल संज्ञान में अन्यथा शिवसेना द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

 साथ ही बताया कि अवैध शराब, गांजा ब्रिक्री करने वालों का नाम पता के साथ शहरी थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया है उम्मीद है उन सभी पर भी उचित कार्रवाई किया जाएगा, सुरखी रोड स्थित शासकीय शराब दुकान संचालक द्वारा ओवर रेट पर शराब बिक्री किये जाने पर शिकायत किया गया व प्रतिबंधित सिंगल यूज पॉलीथिन, डिस्पोजल, आदि  की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की मांग तहसीलदार से की गयी है।

गोवर्धन का कहना है कि सिंगल यूज पॉलीथिन डिस्पोजल आदि से नगर में गंदगी बढ़ रही है। खेत खलिहान और पर्यावरण को नुक़सान हो रहा है।

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष अनिल मसिह, ब्लाक उपाध्यक्ष टिकाराम पाल, नगर उपाध्यक्ष सनत देवांगन, वार्ड अध्यक्ष गुलशन सेन, संतोष सेन्डे, गिरवर यदु, अजय चौहान, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट