बलौदा बाजार

बैंकों के पास पार्किंग नहीं, सडक़ पर रखने मजबूर
21-Feb-2023 3:58 PM
बैंकों के पास पार्किंग नहीं, सडक़ पर रखने मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 21 फरवरी।
जिला मुख्यालय में डेढ़ दर्जन से अधिक राष्ट्रीय कृत निजी बैंक संचालित हैं इसमें से अधिकांश बैंकों में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के चलते उपभोक्ता अपनी वहां सडक़ पर ही पार्क करने मजबूर हैं, जिसके चलते भीड़ भरी सडक़ों पर प्रतिदिन यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है। इसके अलावा इन बैंकों में ग्राहकों के लिए प्रसाधन पर जल आदि की सुविधा भी नहीं होने से दूर दराज से आए ग्राहकों को अत्यधिक असुविधाजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।

यही स्थिति मुख्यालय में संचालित निजी फाइनेंस कंपनियों के कार्यालय के सामने की भी है। गौरतलब है कि नगर के अधिकांश बैंक मुख्य मार्ग के किनारे ही संचालित हैं, लेकिन इनके पास स्वयं की कोई पार्किंग व्यवस्था नहीं है। बैंक किराए के भवनों में ही संचालित हो रहे हैं। इसमें मकान मालिकों द्वारा पार्किंग के लिए कोई स्थान नहीं छोड़ा गया है। अक्सर बैंक में 1 से 2 दिन अवकाश के पश्चात ग्राहकों की भीड़ उमड़ती है।

इस दौरान सडक़ पर आवागमन के दौरान आमजनों को बैंकों के बाहर सडक़ पर पार्क किए गए वाहनों की वजह से अत्यधिक दिक्कतों झेलनी पड़ती है। शहर के सर्वाधिक व्यस्तम गार्डन चौक में एक्सिस बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा प्रमुख बैंकों के एटीएम केंद्र भी हैं, यहां पहुंचे ग्राहकों के द्वारा अपनी वाहनों को सडक़ पर बेतरतीब पार्क कर दिया जाता है। इस समस्या की ओर बैंक के अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता। नगरपलिका अथवा यातायात पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई किया जाता इन परिस्थितियों में अक्सर वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती है, वहीं अधिकांश बैंकों में ग्राहकों को शौचालय पेयजल की समस्या का भी सामना करना पड़ता है।

सर्वाधिक परेशानियों का सामना ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए लोगों को विशेषकर महिलाओं को झेलना पड़ता है। अधिकांश बैंकों में स्थित शौचालय का उपयोग केवल स्टाफ के लोगों द्वारा ही किया जाता है, जबकि बाहर से आने वाले उपभोक्ता परेशान होकर भटकता रहता है। कुछ बैंकों के आसपास तो यातायात व्यवस्था इतनी अधिक चरमराई हुई है कि लोगों को अपने घरों तक वाहन ले जाने के लिए भी भारी मशक्कत करना पड़ता है।

ग्राहकों द्वारा मुख्य मार्ग के अलावा इन बैंकों की सकरी गलियों में अपनी वाहन पार्क कर दिया जाता है, जिससे यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है। नगरवासियों ने यातायात पुलिस तथा नगर पालिका प्रशासन से ऐसे सभी बैंकों के प्रबंधकों की बैठक लेकर समुचित पार्किंग व्यवस्था हेतु निर्देश दिए जाने की मांग की है।
 


अन्य पोस्ट