बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 फरवरी। बलौदाबाजार विगत दिनों वेतन विसंगति को लेकर ध्यानाकर्षण महारैली में बलौदाबाजार जिले के सभी विकास खण्डों से सैकड़ों लिपिक अपनी माँगों को लेकर एकजुटता दिखाए आप सभी विदित है कि छ.ग. राज्य में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की वेतन विसंगति के निराकरण हेतु कई बार कमेटियों का गठन किया जा चुका है, किंतु या तो कमेटियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत ही नहीं किया गया।
कमेटियों के सुझाव को लिपिकों के लिए लागू ही नहीं किया गया। पूर्ववर्ती शासन में डॉ डी. एन. तिवारी कमेटी के प्रतिवेदन में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के वेतनमान में सुधार करने की अनुशंसा भी की गई, किन्तु शासन द्वारा उक्त अनुशंसा को लागू नहीं किए जाने के कारण 21 एवं 35 दिनों का अनिश्चितकालीन हड़ताल भी किया गया, जिससे भले ही अपेक्षित सफलता नहीं मिली परंतु रू. 250 और रू. 500 रुपये कंप्युटर भत्ता के रूप में पहली बार लिपिकों को यह राशि प्राप्त हुई।
लिपिक संवर्ग के साथ साथ अन्य संवर्गों के वेतन विसंगति के निराकरण हेतु मनोज कुमार पिंगवा प्रमुख सचिव के अध्यक्षता में कमेटी गठन किया गया। उक्त कमेटी में वेतन विसंगति के मुद्दे पर सुनवाई भी की गयी, लेकिन डेड़ वर्ष का समय व्यतित होने के बाद कमलप्रीत सिंह सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की अध्यक्षता वाली कमेटी को प्राप्त प्रतिवेदन हस्तांतरित कर दिया गया है। वर्तमान में कमेटी द्वारा केवल प्रतिवेदन प्राप्त किया गया है, जिसके आगे की कार्रवाई लंबित होने से लिपिकों में आक्रोश व्याप्त है।
उक्त जानकारी रामलाल साहू संरक्षक, बीएल दिवाकर जिलाध्यक्ष, आरसी खूंटे ब्लॉक अध्यक्ष, शैलेन्द्र शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, विमल कुर्रे ब्लॉक अध्यक्ष, दिलेस्वर साहू ब्लॉक अध्यक्ष, मालिक राम यादव ब्लॉक अध्यक्ष, लक्ष्मी कांत नायक, बलराम ध्रुव सभी के संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया।