बलौदा बाजार

सडक़ जर्जर, हादसे की आशंका
19-Feb-2023 7:24 PM
सडक़ जर्जर, हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 फरवरी। बलौदाबाजार भाटापारा मुख्य मार्ग से ग्राम पंचायत कुकुरदी पहुंच मार्ग भारी वाहनों के आवागमन के चलते अत्यधिक जर्जर हो चुका है। इस सकरे मार्ग के किनारे बड़े व जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं जिससे ग्रामीण वह प्रतिदिन जिला मुख्यालय के विद्यार्थियों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जान जोखिम में डालकर यात्रा करने मजबूर होना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि ग्राम मुदीपार में आधा दर्जन से अधिक क्रशर प्लांट संचालित हैं इस रास्ते से मुदीपार से बड़े-बड़े दिग्गज कांग्रेसी भाजपा नेता निवासरत हैं जहां से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर हाइवा गिट्टी बजरी आदि लेकर ग्राम कुकुरदी होते हुए विभिन्न शहरों की ओर आवागमन करते है। कुकुरदी मार्ग अत्यधिक सकरी है जहां ट्रैक्टर अथवा हाईवा के आवागमन के दौरान दोपहिया चालकों अथवा पैदल चलने वाले राहगीरों को किनारे पर खड़ा होकर वाहनों के गुजर जाने का इंतजार करना पड़ता है। इस भारी वाहनों के चलने की वजह से सक्रिय मार्ग के किनारे जगह-जगह से  कट चुके हैं और इन स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो जाने की वजह से ग्रामीण व विद्यार्थी जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन के अलावा क्रेशर प्लांट संचालकों से कुकुरदी मार्ग के किनारे बन चुके बड़े-बड़े गड्ढों को भरने की मांग की है।


अन्य पोस्ट