बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 19 फरवरी। गुरुवार को भाटापारा यूनिटी क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सुशील शर्मा उपज कृषि मंडी अध्यक्ष अध्यक्षता कर रहे सतीश अग्रवाल श्रम मंडल सदस्य विशेष अतिथि हितेंद्र ठाकुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष, सुनील महेश्वरी प्रदेश प्रतिनधि विशिष्ठ अतिथि विनोद अग्रवाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भाटापारा रोशन हबलानी सीधी बोर्ड आयोग सदस्य, सीरीज जांगड़े सभापति जो विभाग, पार्षद उसा चूटे, सभापति दीपक निर्मकल, डॉ. विकास आडिल, समाज सेवी अरुण बंटी छाबड़ा जी के गरिमामय उपस्थित में शुरू हुआ।
प्रतियोगिता में नेता टीम से सुशील शर्मा मंडी अध्यक्ष, सतीश अग्रवाल श्रम मंडल सदस्य, सुनील महेश्वरी प्रदेश प्रतिनिधि, अमर मंडावी ग्रामीण अध्यक्ष, सीरीज जांगड़े सभापति, दीपक निर्मलकर, जिला कांग्रेस सचिव राजा तिवारी, अल्पसंख्यक विभाग जिला प्रभारी महामंत्री नवीन बक्स, उपाध्यक्ष तनवीर साह, एनएसयूआई छात्र नेता आकिब मेमन व पत्रकार ग्रुप से प्रशांत वर्मा, कोमल शर्मा, अजय यादव, अमृत साहू बजरंग ध्रुव, तुलसी जायसवाल, समीर वर्मा, प्रीतम वर्मा, ऋतिक वैद्य, अजय भारद्वाज, अभय पटेल आदि रहे जो बहुत ही रोमांचक मैच रहा।
पत्रकार टीम ने जीत दर्ज की वहीं मैन ऑफ द मैच के रूप में बजरंग ध्रुव रहे। यह मैच उत्साह वर्धन हेतु रखा गया तत्पश्चात सुनामी एलेवन के साथ बबलू एलेवन का मैच रखा गया था, जिसके विजेता बबलू एलेवन रही जिसका मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी को जिला कांग्रेस सचिव राजा तिवारी द्वारा प्रतिचिन्ह दिया गया।
आयोजक रवि मारकंडे, अरुण मिरी, सचिन मसीह, विक्रांत मसीह, मुकेश सिंह, शुभम सिंह राजपूत, बिल्लू, राकेश, लल्लन उपाध्याय, सत्यप्रकास मिरी, राहुल मिरी, नरु ब्रम्हणकर, सिवा, संजय बंजारे, पुरषोत्तम गेन्द्रे, भूषण गुरुजी, डी राव, चंदन, बऊवा, विक्रम, आदि आयोजक व वरिष्ठ गण उपस्थित रहे। प्रथम मैच के एम्पायर वरिष्ठ खिलाड़ी डिम्पी ठाकुर, इशांत सचदेव व द्वितीय टीम के एम्पायर, अरुण मिरी व साथी रहे।