बलौदा बाजार

एनएसएस का 7 दिवसीय कैंप सिंगारपुर में
15-Feb-2023 6:41 PM
एनएसएस का 7 दिवसीय कैंप सिंगारपुर में

भाटापारा, 15 फरवरी। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत गोविंद सारंग शासकीय विधि महाविद्यालय भाटापारा द्वारा ग्राम सिंगारपुर में आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर में आज ग्रामीण विकास के लिए युवा विषय पर संगोष्ठी (सिंपोजियम) का आयोजन किया गया।

इसमें भाटापारा क्षेत्र के कांग्रेसी नेता सतीश अग्रवाल, सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ शासन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए, एवं विचार प्रकट किए।

इस आयोजन में उनके अतिरिक्त भुवन सिंह ठाकुर, जिला महासचिव सेवा दल, डॉ. गोपाल साहू, संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, केदार मिश्रा, एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ  राम आशीष, वास्तव, डॉ. ऋषि राज पांडेय, ललित कुमार, सतीश अग्रवाल  ने ग्रामीण विकास के लिए युवा विषय पर अपने विचार प्रकट किए, छात्रों को छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। सभी छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया, साथ ही महाविद्यालय के स्वयंसेवक छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें नृत्य, नाटिका, गायन, कविता आदि विधाएं प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में अजय कुमार, अंशुमन प्रताव सिंह, दिलेश कुमार बंजरे, विशाल बंजारे, अम्बकेश्वर वर्मा, भागीरथी वर्मा, देवप्रकाश गेंदले, वेदप्रकाश दद्सेना, अत कुमार, अजित कुमार एक्का, प्रीतम दीवान, सोमेश्वर बांधे, अभिषेक कन्नौजे, कन्हैया वर्मा, एवं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट