बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 15 फरवरी। इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2023 वाईजक विशाखापट्टनम में यूनाइटेड कराटे डू इंडिया महिरा सोतो कान कटारे डू इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ने विभिन्न देशों के बीच कराया, जिसमें प्रथम स्थान भारत को प्राप्त हुआ।
इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से सेल्फ डिफेंस टीम के 4 कराटे टीचर व 11 कराटे स्टूडेंट भाग लिए थे। चयनित कराटे टीचरों ने चैंपियनशिप में 2 गोल्ड 1 सिल्वर 7 ब्रांज मेडल के साथ 10 मेडल जीते।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार शर्मा विधायक ने जिला सेल्फ डिफेंस टीम को पूरे विश्व में भारत एवं अपने जिले का गौरव बढ़ाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी।
इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ सेल्फ डिफेंस सचिव रुकमणी रानू के मार्गदर्शन में जिला बलौदाबाजार की लीनिमा साहू ब्रांज मेडल कुसुम साहू सिल्वर मेडल, तीजाबाई यादव गोल्ड मेडल, राजकुमारी साहू ब्रांज मेडल, कविता पटेल ब्रांज मेडल, आर्यन सिंह गोल्ड मेडल, किरण ध्रुव ब्रांज मेडल, आशीष ध्रुव ब्रांज मेडल, रूद्र जायसवाल ब्रांज मेडल, टीकम पटेल, राखी वर्मा, गौरव सिंह, ठाकुर, तेजपताप पाल, समीक्षा बर्मन अमीषा निषाद आदि शामिल थे।