बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 फरवरी। सिलाई प्रशिक्षण के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार उर्मिला मिरी निवासी वार्ड क्रमांक 14 पलारी थाना पलारी ने 19 जनवरी को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 नवंबर 22 से 18 जनवरी 23 तक आरोपी गोलू कुमार केसरी (22)मिरीया (बिहार)एवं उनके अन्य साथियों द्वारा जागृति शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के नाम से पलारी क्षेत्र के महिलाओं को सिलाई मशीन प्रशिक्षण देने के नाम पर तथा प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त महिलाओं को वेतन देने एवं प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन देने एवं अच्छा कार्य करने वाले को स्कूटी एवं अन्य उपहार देने की प्रलोभन देकर 13-13 महिलाओं की लगभग 127 समूह बनवाकर प्रति महिला 380/रूपये एवं प्रति प्रशिक्षक महिला 1010/रूपये रजिस्ट्रेशन राशि के रूप में कुल 9,85,890 की धोखाधड़ी कर फरार हो गये।
जांच दौरान आरोपी मूलत: कैमूर जिला भभुवा बिहार का होना पाया गया। आरोपी के मोबाईल नंबर जिला कैमूर भभूवा बिहार का होना पाये जाने से उक्त आरोपी की बिहार जाकर पतासाजी की गई। जिसमें उक्त मोबाईल नंबर के धारक आरोपी गोलू कुमार केसरी को तलब कर विस्तृत पूछताछ किया गया, जो अन्य आरोपी के साथ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा आकर पलारी क्षेत्र में अपराध घटित करना स्वीकार किया।
आरोपी से दो सिलाई मशीन, 20 हजार नगद रूपये, कोरा फार्म, एक मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सीजी 04 एचआर 7200 को जब्त किया गया। साथ ही साथ प्रार्थी एवं गवाहों से आरोपी की पहचान परेड पलारी में कराया गया। आरोपी ने सहयोगियो के साथ मिलकर अपराध घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से 12 फरवरी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।