बलौदा बाजार

4 आरोपी पूर्व में थे जेल दाखिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 फरवरी। बलौदाबाजार थाना गिधौरी पुलिस द्वारा ग्राम कुमारी के रोड किनारे पत्थर खदान से मिली अधेड़ महिला की लाश मामले में दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में 4 आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है जिन्होंने अंधविश्वास एवं जमीन में गड़ा धन पाने की लालच में महिला की हत्या कर पत्थर खदान में फेंक दिया थाा।
थाना गिधौरी टुंड्रा क्षेत्र एक मामले में प्रार्थी द्वारा अज्ञात महिला का शव ग्राम कुमारी के रोड किनारे पत्थर खदान में भरे पानी में तैरता हुआ पाए जाने की सूचना पर मार्ग जांच पश्चात भादवि की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
अंधविश्वास के चलते जल्दी रुपए कमाने व जमीन में गड़ा धन निकालने के लालच में मुख्य आरोपी ललित श्रीवास, करण दास मानिकपुरी प्रवीण साहू, कमल सिंह कंवर द्वारा योजनाबद्ध तरीके से 24 सितंबर 2022 को अपने साथियों के साथ देवमती विश्वकर्मा 75 वर्ष के हाथ पैर और गला को बेरहमी पूर्वक विद्युत तार से बांधकर रात्रि को ग्राम कुमारी थाना गिधौरी के पत्थर खदान में फेंक दिए जाने से उसकी मृत्यु हो गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन तथा ना गिधौरी टुंडा प्रभारी निरीक्षक हितेश जंघेल के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया। उक्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया था वहीं दो आरोपी अजय कुमार (20), मोनी राज साहू (20)फरार थे।
जिन्हें मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर हैदराबाद एवं जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला किया गया है।