बलौदा बाजार

उठाईगिरी का फरार आरोपी एमपी से गिरफ्तार
14-Feb-2023 4:59 PM
उठाईगिरी का फरार आरोपी एमपी से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 फरवरी।
कोतवाली पुलिस ने बैंक के आसपास उठाईगिरी करने वाले एक आरोपी को साइबर सेल की मदद से मध्यप्रदेश से घर दबोचा। आरोपी दुबराज नट (34)  जशपुर नगर वर्तमान निवासी मध्यप्रदेश एक ग्रामीण की मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे  एक लाख को लेकर फरार हो गया था।

पुलिस के अनुसार 4 फरवरी को प्रार्थी इतवारी राम ध्रुव निवासी अमेरा थाना पलारी ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 फरवरी को दोपहर करीब 3.15 उसने अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में भारतीय स्टेट बैंक गार्डन चौक से आहरित एक लाख रखकर डिक्की में ताला लगा दिया था पश्चात वह सर्किट हाउस गया और अपनी मोटरसाइकिल बाहर ही छोड़ दिया था। वापस लौटने पर उसे डिक्की का ताला टूटा हुआ मिला। किसी अज्ञात चोर द्वारा ताला तोडक़र डिक्की में रखे एक लाख रु. को पार कर दिया था। शिकायत पर पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जांच के दौरान घटना की प्रकृति एवं सिटी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मध्यप्रदेश के कई जिलों में आरोपी की पहचान कराई गई थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि बैंक के आसपास दिख रहे संदेही की फोटो दुबराज नट नामक व्यक्ति की है। इस आधार पर आरोपी के निवास स्थान हेतु एक टीम जिला पन्ना मध्य प्रदेश रवाना किया गया वहां घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी का मिलान बैंक एवं सिटी सिविल लाइन सिस्टम से मिली सीसीटीवी फुटेज से भी किया गया तथा वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल होंडा साइन बिना नंबर के एवं ताला तोडऩे का लोहा का औजार चोरी गई रकम में 15800 रु. जब्त किया गया. आरोपी द्वारा शेष रकम अय्याशी में खर्च कर दिया गया आरोपी को सोमवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट