बलौदा बाजार

पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 4 हजार ने दी, 1755 अनुपस्थित
13-Feb-2023 6:51 PM
पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 4 हजार ने दी, 1755 अनुपस्थित

बलौदाबाजार, 13 फरवरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा 2022 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को 2 पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।

जिले से परीक्षा में शामिल होने के लिए  5759 लोगों ने पंजीयन कराया था। पहले पाली में 4044 परीक्षार्थियों की  उपस्थित रहे वही 1715 अनुपस्थित इसी तरह दूसरे पाली में 4004 परीक्षार्थियों की उपस्थित एवं 1755 अनुपस्थित रहे। इस तरह लगभग 70 प्रतिशत प्रतिभागियों ने आज परीक्षा दी है।

 जिला मुख्यालय बलौदाबाजार सहित भाटापारा,रवान,लवन में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कुल 15 परीक्षा केन्द्र बनाये गए थे। प्रथम पाली में सवेरे 10 बजे से 12 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की हुई।

 कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में की गई मुकम्मल तैयारी की वजह से इतनी बड़ी परीक्षा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हुई।

डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा शाखा की नोडल अधिकारी अंशुल वर्मा ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उडऩ दस्ता की 5 टीमों ने भी अनुचित सामग्री के इस्तेमाल न होने देने के उद्देश्य से केन्द्रों का आकस्मिक दौरा किया।

अंशुल वर्मा ने परीक्षा के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी परीक्षा केन्द्रों के केंद्राध्यक्ष,आब्जर्वर, वीक्षक, स्ट्रांग रूम कर्मी,सुरक्षा कर्मी सहित पीएससी की परीक्षा से जुड़े सभी कर्मचारियों के प्रति सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट