बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 13 फरवरी। हाइवा चालक से लूट मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे लूटे गए माल को जब्त कर किया।
हाईवा का चालक विनोद कुमार वर्मा रात्रि में करीब 11 हाईवा में पत्थर भरकर हिरमी माइंस की ओर ले जा रहा था तभी कि रास्ते में आरोपियों द्वारा पेड़ को झुका कर रोड अवरुद्ध कर हाईवा में चढक़र वाहन चालक से मारपीट कर पास में रखें नगदी रकम 1300 रूपए ,लगभग 10,770 रूपए किमत की मोबाइल तथा ट्रक का एक नग जैक लूट कर ले गए।
सुहेला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामला की विवेचना की मुखबिर की मदद से एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों रोहन लाल साहू (22), अभय साहू (18), देवेंद्र यादव (18) सभी निवासी ग्राम तिल्दाबांधा थाना सुहेला को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से लुटे हुए मोबाइल, ट्रक का जैक तथा नकदी रकम 1300 बरामद कर जब्त किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।