बलौदा बाजार

एनएसयूआई की जिला स्तरीय बैठक
11-Feb-2023 9:44 PM
एनएसयूआई की जिला स्तरीय बैठक

भाटापारा, 11 फरवरी। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जिला प्रभारी अमित शर्मा के आदेशानुसार एवं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विवेक यदु के नेतृत्व में बलौदाबाजार,भाटापारा जिला कार्यकारिणी की बैठक रखा गया था, जिमसें जिला पदाधिकारी एवं विधानसभा अध्यक्ष उपस्थित हुए।

 विवेक यदु ने बताया कि आने वाले समय में जिले में एनएसयूआई जिला छात्र महापंचायत का आयोजन किया जाना है, जिसमें जिले के सभी महाविद्यालय एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे।

इस बैठक में पिंटू वर्मा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष में अमित मारकंडे,जितेंद्र यदु,करण सेन, मनीष दास विधानसभा अध्यक्ष में सूर्यकांत वर्मा बलौदाबाजार, हरीश लहरे भाटापारा, जिला महासचिव से गीता साहू, प्रियंका नारंग,गिपिका साहू, माहेश्वरी बंजारे,राजा साहू,संदीप ठाकुर,हितेश साहू,शदाब जालियावाला जिला सचिव से मुस्कान वर्मा,संजय गेंडरे,सुमित गिरी,रश्मि शर्मा,मेहलू कैवत्र्य ऐश्वर्य निहाला, सिमा वर्मा, टिकेश्वर वर्मा,कृतिका तिवारी,हितेश नवरंगे,जय नायक, आदिल निहाला, लक्की एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट