बलौदा बाजार

जल्द समस्या का निराकरण होगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 फरवरी। बलौदाबाजार ग्राम सुहेला पंचायत द्वारा मकान तोड़े जाने के बाद बेघर हुआ परिवार ने पंचायत द्वारा मकान बनाकर देने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे, जहां पुलिस ने गुरुवार को स्वास्थ्य का इलाज कराने के नाम से परिवार के सभी सदस्यों को वाहन में जबरन बैठा कर ले गए। इस बीच बच्चों ने पुलिस को रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस नहीं मानी और दूसरे वाहन में बच्चों को भी ले गई।
जानकारी मिली की अनीता संतोष एवं श्रवण को सिमगा अस्पताल ले गए तीनों पुत्रियों को सुहेला अस्पताल में रखे हैं। विदित हो कि आमरण अनशन के चौथे दिन नायाब तहसीलदार सिमगा और तहसीलदार सुहेला धरना स्थल पर पहुंचे जिसमें नायाब तहसीलदार सिमगा द्वारा आमरण अनशन में बैठे लोगों से तहसील कार्यालय में आकर बात करने कहा।
अनशनकर्ताओं ने विपक्ष को धरना स्थल पर आकर बात करने कहां जहां अनशन पर बैठे अनीता वर्मा की तबीयत बिगड़ रही है। इस बीच पुलिस ने अनीता वर्मा को इलाज कराने ले जाने का कर बैठने लगे तो अनीता नहीं जाऊंगी जिद अड़ी रही और बच्चों को पकड़ लिया। इस दौरान महिला के बच्चों ने पुलिस से कहा कि इलाज करना है तो यही धरना ही स्तर पर करो कह कर डटे रहे।
सूत्रों के अनुसार वर्मा को पुलिस बल का प्रयोग करते हुए जबरदस्ती खींचते हुए एंबुलेंस में लेकर गई जहां उसकी पुत्रियों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, और जमीन में लोट गए इसी बीच संतोष वर्मा को भी पुलिस ले गई। श्रवण यादव को पुलिस गाड़ी में लेकर गई उनके तीनों लड़कियों को भी पुलिस गाड़ी में ले जाया गया।
एसडीएम सिमगा ने बताया कि आमरण अनशन पूर्ण रूप से खत्म हो गई है। टेंट निकाल रहे हैं क्या अनीता वर्मा को मकान बनाकर दिया जाएगा। एसडीएम ने कहा लिखित कोई जानकारी नहीं है अभी वर्तमान में प्रेस क्लब में आ रही है अभी वही रहेगी मामला गरम है जमीन पट्टा धारियों को नियमानुसार एलाट ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पास कर लिया जाएगा। एसडीओपी भाटापारा ने बताया कोई भी पुलिस बल प्रयोग नहीं किया है। अनशन में सहयोगी ग्रामवासी राजाराम नायक ने बताया कि लगभग सभी मांगों में सहमति बन रही है कुछ मांगों में जांच होगी अनशन करना स्थान से टेंट हटा लिया है।
उम्मीद जताई कि शासन आपसी सामंजस्य बनाए उचित कदम उठाएगी।जानकारी मिली कि अनीता संतोष एवं श्रवण को सिमगा अस्पताल लेकर गए तीनों पुत्रियों को सुहेला अस्पताल में रखे हैं तहसील सुहेला कार्यालय में लगभग 2 घंटे मानिटरिंग हुई इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा एसडीएम सिमगा आशीष कर्मा तहसील सुहेला नायाब तहसीलदार सिमगा सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा सोहेला राजा राम नायक देवा सतीश आदि प्रमुख ग्राम वासी उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया प्रशासनिक अधिकारी आपसी सामंजस्य बनाने की कोशिश कर रहे थे उम्मीद है, जल्दी समस्या का निराकरण होगा सभी आपसी भाईचारा से रहेंगे उम्मीद है।