बलौदा बाजार

एमपी की 5 लाख की शराब संग 5 बंदी
10-Feb-2023 8:29 PM
एमपी की 5 लाख की शराब संग 5 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 10 फरवरी। सायबर सेल एवं थाना सिमगा की संयुक्त पुलिस टीम ने एमपी की गोवा शराब का जखीरा पकड़ा गया। पुलिस ने अनुपम पेट्रोल पंप दरचुरा के पास नाकाबंदी कर शराब सहित  सभी 5 आरोपियों को फिल्मी स्टाइल में दबोचा। शराब परिवहन के दौरान बचाव के लिए कार द्वारा पायलेटिंग किया जाता रहा था।  मध्यप्रदेश निर्मित 90 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब की कीमत 4,81,393 रु. आंकी गई है। आरोपियों से 23,820 नगद एवं 7 मोबाइल, शराब परिवहन में इस्तेमाल एक पिकअप एवं कार भी जब्त किया गया।

मुखबिर से सूचना मिली कि विगत रात्रि में शराब तस्करों द्वारा मध्यप्रदेश अनूपपुर से भारी मात्रा में मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब लोड कर ले जाया जा रहा है। सायबर सेल एवं थाना सिमगा की पुलिस टीम द्वारा निरीक्षक रोशन राजपूत के नेतृत्व में दरचुरा के अनुपम पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी की गई।

इसी बीच संदिग्ध रूप से एक सफेद रंग की कार एवं उसके पीछे एक पिकअप वाहन बिलासपुर की ओर से अत्यंत तेज गति से आते हुए दिखा। पुलिस टीम द्वारा नाका लगाकर दोनों वाहनों को रोका गया। सामने कार द्वारा पुलिस आदि की सूचना देने के लिए पीछे चल रही पिकअप का एक प्रकार से पायलटिंग/रेकी किया जा रहा था।

पुलिस टीम द्वारा वाहनों को रोककर तत्काल सुक्ष्मता पूर्वक दोनों वाहनों का जांच की गई। पिकअप वाहन के ट्राली में सब्जी प्लास्टिक कैरेट खाली भरी हुई को हटाकर देखने पर ट्राली के अंदर खाकी रंग का काटुन के अंदर गोवा व्हीस्की शराब रखा हुआ। तलाशी के दौरान 89 नग खाकी रंग के बक्सा के अंदर कीमती 4,लाख 81 हजार 393 रुपये मिला, जिसे जब्त किया गया। साथ ही पुरानी इस्तेमाली पिकअप और  कार, नगदी रकम 23,820, कुल 7 मोबाईल जब्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्रवाई में शराब तस्करी में कुख्यात एवं मुख्य सप्लायर भिलाई निवासी राजेश साहू को भी दबोचा गया। सभी आरोपियों राजेश साहू उर्फ चीकू (26) देवरी जिला रायपुर वर्तमान निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी उमंदा भिलाई-03, टिकेन्द्र कुमार साहू (32) कुरूद थाना जमुल जिला दुर्ग, प्रदीप कुमार राजपूत (36) सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग, थामेश्वर देशमुख (28) सुपेला, अजय कुमार साहू (25) सुपेला जिला दुर्ग के विरुद्ध थाना सिमगा में धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।


अन्य पोस्ट