बलौदा बाजार

ट्रेलर की चपेट में आने से महिला की मौत
11-Jan-2023 3:21 PM
ट्रेलर की चपेट में आने से महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 जनवरी।
मंगलवार की शाम डोंगरीडीह मु्ख्य सडक़ मार्ग में एक हादसा हो गया। हादसे में एक वृद्ध महिला ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास लोगों की काफी भीड़ इक_ी हो गई, और पुलिस के पहुंचने के पहले तक रास्ता दोनों तरफ जाम हो गया। हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस और लवन चौकी के स्टॉफ ने महिला की शव को उठाकर कब्जा में लिया गया,  और पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालाक को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार ग्राम डोंगरीडीह की एक वृद्ध महिला भानाबाई (65) जो अपने गांव व आसपास के गांव में भीख मांगकर अपना व परिवार का पालन पोषण करती थीं। मंगलवार की शाम को वह रोज की तरह भीख मांगने के लिए निकली हुईं थीं। होटल के पास भीख मांग रही थी। इसी दौरान लवन तरफ से आ रहे ट्रेलर चालाक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए महिला को अपनी चपेट में ले लिया है। इससे महिला का शरीर पूरी तरह से पिस गया। केवल सिर बस बचा हुआ था। जिसे हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस और लवन पुलिस द्वारा मानवता दिखाते हुए शव को हाथों में उठाया गया। कसडोल पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर ट्रेलर को जब्त किया।


अन्य पोस्ट