बलौदा बाजार
धान खरीदी केंद्रों में बारिश से बचाव संबंधित निर्देश जारी- कलेक्टर
05-Jan-2023 6:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 5 जनवरी। मौसम में नमी एवं संभावित बारिश को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने आज पत्र जारी कर सभी धान खरीदी केंद्र के प्रभारी को धान को बारिश से बचाने के लिए पर्याप्त वयस्था करने के निर्देश दिए है। इसके तहत सभी केंद्रों में कवर कैंप रखने कहा गया है। साथ ही उन्होंने दो टूक कहा है की बारिश से धान भीगा तो सीधा कार्रवाई खरीदी केंद्र प्रभारी पर होगा। उसके लिए जिम्मेदार स्वयं होगा। उन्होंने कहा कि किसान सुबह सुबह धान बेचने आते है तो उनके लिए अलाव जलाने की व्यवस्था भी करनी चाहिए। अभी एकाएक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे जिले में ठंड बढ़ गई है। इसके साथ ही सभी एसडीएम,जनपद सीईओ, सहकारिता, बैंक, खाद्य विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जाकर निरीक्षण कर कार्यालय को प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश दिए है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे