बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,28 दिसंबर। शासन द्वारा इस वर्ष किसानों के लिए प्रारंभ किए गए टोकन तुम्हारा हाथ ऐप का लाभ उठाते हुए किसानों द्वारा उपार्जन केंद्रों में समय से पूर्व ही समर्थन मूल्य पर धान का विक्रय किया गया है इसके चलते वर्तमान में जिले की 15 शाखाओं अंतर्गत 160 खरीदी केंद्रों में खरीदी के लक्ष्य 637258 मैट्रिक टन के एवज में 27 दिसंबर की स्थिति में 431588 मेट्रिक टन धान क्रय किया जा चुका है, जबकि 267399 मेट्रिक टन का परिवहन किया गया है।
वर्तमान में समितियों में 164188 मैट्रिक टन क्विंटल धान परिवहन हेतु शेष है वर्तमान में किसानों द्वारा एडवांस में टोकन काटा लिए जाने की वजह से 23 दिसंबर के बाद यदि किसान समितियों एवं ऑनलाइन के माध्यम से टोकन काटने का प्रयास कर रहे हैं, तो उसे जनवरी माह का नवंबर मिल रहा है। परिवहन का कार्य कुछ केंद्रों में अपेक्षित गति से नहीं होने के चलते समितियों द्वारा भी जानबूझकर प्रतिदिन निर्धारित कोटे की बजाय कम का टोकन काटा जा रहा है किसानों के अनुसार यदि मिलरों द्वारा धान उठाओ का कार्य दूतगति से नहीं किया गया तो आगामी दिनों उपार्जन केंद्रों में धान के जमा होने की स्थिति निर्मित हो सकती है।
इस संबंध में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर जिला बलौदा बाजार से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलोदा बाजार शाखा अंतर्गत विभिन्न उपार्जन केंद्रों में अब तक 435646.40 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है जिसमें मिलरो द्वारा 261857.20 क्विंटल धान परिवहन किया गया है, जबकि उपार्जन केंद्रों में 40 फीसदी शेष हैं।
इसी प्रकार लवन शाखा अंतर्गत विभिन्न उपार्जन केंद्रों में 3262 58 क्विंटल धान क्रय किया गया परिवहन 166020 क्विंटल शेष 49फीसदी कसडोल अंतर्गत 325289 क्विंटल धान क्रय परिवहन 1511 33 क्विंटल शेष 54फीसदी बयां अंतर्गत 347283 .20 क्विंटल क्रय परिवहन 239330 क्विंटल से 31फीसदी अंतर्गत टुंड्रा अंतर्गत कराए 233882 क्विंटल परिवहन 117556 क्विंटल शेष 50फीसदी पलारी अंतर्गत क्रय 154400.80 क्विंटल परिवहन 86120 क्विंटल शेष 44फीसदी रोहासी अंतर्गत क्रय 196114.40 क्विंटल परिवहन 95090 क्विंटल से 52फीसदी कोदवा अंतर्गत क्रय 293284 क्विंटल परिवहन 189521.60 क्विंटल शेष 35 फीसदी वटगन अंतर्गत क्रय 19560 3 क्विंटल परिवहन 103600 शेष 47फीसदी कोसमदी क्राय 156524.40 क्विंटल परिवहन 94142.00 क्विंटल से 40फीसदी भाटापारा अंतर्गत क्रय 361641.60 क्विंटल परिवहन 140190 क्विंटल शेष 30फीसदी निपनिया अंतर्गत क्रय 354798.80 क्विंटल परिवहन 236607.20 क्विंटल शेष 33फीसदी सिमगा अंतर्गत क्रय 451008.40 क्विंटल परिवहन 341654 क्विंटल शेष 24फीसदी हथबंद अंतर्गत क्रय 250056.40 क्विंटल परिवहन 1709 22 क्विंटल शेष 32फीसदी भट्टभरा अंतर्गत क्रय 225778.80 क्विंटल परिवहन 14784.30 से 35फीसदी है।
जानबूझकर खरीदी में किया जा रहा विलंब
जिले में कुल पंजीकृत 1534 56 कृषकों से 637258 मेट्रिक टन धान क्रय का लक्ष्य वर्ष 2022- 23 हेतु रखा गया है, इसमें से 431588 मेट्रिक टन धान अर्थात कुल 67.72फीसदी धान की खरीदी का कार्य पूर्ण हो चुका है इसमें 75.63फीसदी किसानों ने अपना धान विक्रय कर दिया है इनमें से जिले में मिलरो को उठाओ हेतु 228790 मेट्रिक टन जबकि अंतर जिला मिलरो 87571 मेट्रिक टन अर्थात कुल 267399 मेट्रिक टन डीओ जारी किया जा चुका है, वहीं समिति में बचत धान की मात्रा 166188 मेट्रिक टन है।
धान उठाओ के कार्य में तेजी लाने के निर्देश
इस संबंध में बलौदा बाजार जिला विपणन अधिकारी केशव प्रसाद करस से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता ने कस्टम मिलर की बैठक लेकर उनके कार्यों की विस्तृत समीक्षा की साथ ही मिलों को धान उठाओ के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। श्री करस के अनुसार कुछ केंद्रों में आवश्यक धान की आवक की उपेक्षा उठाओ कम हुआ है परंतु शीघ्र ही इन केंद्रों से भी उठाओ कार्य प्रारंभ हो जाएगा ताकि खरीदी का कार्य सुचारू रूप से जारी रहे।