बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 दिसंबर। गिधौरी से कसडोल मार्ग ग्राम बरपाली तिगड्डा चौक पर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, साथ ही युवती का पैर फैक्चर हो गया युवती को तत्काल कर दो अस्पताल पहुंचाया गया घटना के बाद ट्रक चालक को ग्राम धमलपुर बस्ती के पास खड़ा कर फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश की जा रही है। घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं।
जानकारी के अनुसार गिधौरी से कसडोल मार्ग ग्राम बरपाली तिगड्डा चौक के पास शुक्रवार तकरीबन 1.30 बजे की धुरी की ओर से जय महाकाल कंपनी बलौदा बाजार का ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक चालक ग्राम छपरा चूहा बसना जिला महासमुंद निवासी मुकेश कुमार (23) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा उसके साथ बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे स्वास्थ्य केंद्र कसडोल भेजा गया जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रिफर किया गया।
गिरौदपुरी घूमने निकले थे युवक
घटना की जानकारी तत्काल गिधौरी पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। राम जी (24) साकिन बिटकुली नवगांव थाना कसडोल निवासी ने बताया कि हम लोग तीन अलग-अलग बाइक में गिरौदपुरी दर्शन करने आए थे जिसमें चार युवक व युवती थे और सभी गिरौदपुरी दर्शन कर शिवरीनारायण जा रहे थे कि ग्राम बरपाली से हम लोग दो बाइक से आगे निकल गए थे और मुकेश अपनी बाइक से पीछे आ रहा था जिसे तिगड्डा चौक पर ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
गिधौरी स्थानीय जोगी तालाब परसा पाली मार्ग पर एक मोटरसाइकिल पल्सर में 3 लोग सवार होकर गिधौरी से बलौदा की ओर तरफ तेज रफ्तार से जा रहे थे कि जोगी तालाब के पास अनियंत्रित होने से तीनों युवक गिर गए। इस घटना में चालक की मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा तीसरा साथी की हालत ठीक बताई जा रही है।
बताया गया है कि गुरुवार शाम को तकरीबन 7 बजे बलौदा निवासी निखिल श्रीवास्तव (18) 2 दिन पहले नई बाइक खरीदा था, जिसमें घूमने के लिए अपने साथी राकेश साहू (19) एवं चंद्रभान साहू (19) के साथ गिधौरी गए हुए थे। वापसी के दौरान गिधौरी से निकले हुए थे कि गिधौरी जोगी तालाब परसा पाली मार्ग के पास तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और तीनों गिर गए। मौके पर निखिल श्रीवास्तव की मौत हो गई वहीं राकेश साहू को गंभीर चोट लगने से स्थिति नाजुक बनी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कसडोल स्वास्थ्य केंद्र भेज। मामले की जांच में गिधौरी पुलिस जुट गई है।