बलौदा बाजार

किसान न्याय योजना की चौथी किस्त 31 मार्च के पहले
22-Dec-2022 3:42 PM
किसान न्याय योजना की चौथी किस्त 31 मार्च के पहले

ओड़ान के भेंट मुलाकात में सीएम की घोषणा, ग्रामीणों से जानी समस्याएं और सुविधाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 दिसंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए गुरुवार को कसडोल विधानसभा  ग्राम पंचायत ओड़ान पहुंचे। बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त 31 मार्च से पहले खाते में पहुंच जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोदो कुटकी, रागी की खरीदी भी हमने शुरु की। एमएसपी के अंतर राशि को किसी तरह से देना था, भारत सरकार का दबाव था कि धान का बोनस देने पर आपका चावल नहीं खरीदा जायेगा। सरकार ने भले घाटा सहा, पर अपने किसानों का घाटा नहीं होने दिया हमने।

मुख्यमंत्री को सीमा ध्रुव दतान निवासी ने बताया कि राशन, नमक, शक्कर नियमति रूप से मिल रहा है। गैस सिलेंडर 1150 रुपए और मिट्टी तेल 100 रुपए लीटर है दोनों बहुत महंगा है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और तेलों की कीमत केंद्र सरकार करती है।कोमल राम ने मुख्यमंत्री को  बताया कि उनका एक लाख रुपए का कर्ज माफ हुआ है और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कविता भी सुनाई।

मुख्यमंत्री को सीमा ध्रुव दतान निवासी ने बताया कि राशन, नमक, शक्कर नियमति रूप से मिल रहा है। गैस सिलेंडर 1150 रुपए और मिट्टी तेल 100 रुपए लीटर है दोनों बहुत महंगा है।मुख्यमंत्री श्री बघेल से बात करते हुए भगवंतीन बाई ने कहा कि मेरा आधार कार्ड अब तक नहीं बना है। इस पर मुख्यमंत्री ने विशेष शिविर लगाकर आधार कार्ड बनवाने कलेक्टर को निर्देश दिए।नगर पंचायत पलारी की पार्वती सारथी, अध्यक्ष मां लक्ष्मी स्व-सहायता समूह वर्मी कम्पोस्ट बनाते हैं, पार्वती ने बताया की 16 सदस्य हैं, अभी तक 30 हजार ही पेमेंट हुआ है। इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए।गोधन न्याय योजना की लाभान्वित गीता साहू, चरोदा निवासी ने मुख्यमंत्री को बताया कि गांव में गौठान बन गया है। 98 क्विंटल गोबर बेचकर बड़ा गाय खरीदी है, जो रोजाना 4 किलो दूध देती है।दुर्गा प्रसाद साहू, ग्राम साहड़ा ने बताया हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत शुक्रवार को नियमित एंबुलेंस आती है। विशेषज्ञ डॉक्टरों से नि:शुल्क में इलाज और दवाइयां मिल रही है।


अन्य पोस्ट