बलौदा बाजार

तेज रफ्तार हाईवा ने बाईक को ठोका, मौके पर युवक की मौत
21-Dec-2022 6:14 PM
तेज रफ्तार हाईवा ने बाईक को ठोका, मौके पर युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 दिसंबर।
तेज रफ्तार हाईवा ने बाईक को ठोका, मौके पर युवक की मौत।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 12 बजे धाराशिव से  कुम्हारी की ओर जा रहे हाईवा चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक चालक को गंभीर चोंट लगने की वजह से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजन ने इसकी सूचना लवन चौकी दिए। जिसके पश्चात चालक व वाहन मालिक के खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

प्रदत्त जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र कुमार घोष पिता अमृत घोष उम्र 27 वर्ष ग्राम चकरबेड़हा (मल्हार) थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर का रहने वाला युवक रायपुर से वापस बाइक क्रमांक सीजी 04 एम क्यू 6794 सीडी दिलक्स बाइक से अपने गांव चकरबेड़हा जा रहा था। कुम्हारी व धाराशिव के बीच नाला के पास पहुंचा ही था कि पीछे तरफ से एक तेज रफ्तार हाईवा क्र. सी.जी. 22 सी 0221 का चालक तेजी एवं लापरवाही चलाते हुए बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक चालक सुरेन्द्र कुमार घोष को सिर, सीना और हाथ में गंभीर रूप से चोंट लगने की वजह से मौके  पर दर्दनाक मौत हो गई। वही, घटना के बाद चालक हाइवा को घटना स्थल के पास ही छोडक़र फरार हो गया। मृतक के चाचा छोटेलाल घोष पिता झाडूराम घोष को सूचना मिलने पर लवन चौकी पहुंचकर हाईवा चालक व वाहन मालिक के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कराया गया। मृतक के चाचा ने बताया कि मृतक सुरेन्द्र रायपुर के गोदावरी ईस्पात में काम करता था। वहंा से अपने परिवार को मिलने के लिए बीच-बीच में आता जाता था। मंगलवार को भी मृतक रायपुर से आ रहा था। जिसे हाईवा चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे भतीजा सुरेन्द्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही, लवन पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट