बलौदा बाजार

शुष्क दिवस पर बिकी शराब, कोचिये व विक्रेता गिरफ्तार
20-Dec-2022 6:51 PM
शुष्क दिवस पर बिकी शराब, कोचिये व विक्रेता गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 दिसंबर। बलौदाबाजार जिला आबकारी अमले द्वारा अवैध शराब के मामले में कार्रवाई के प्रति उदासीनता बरते जाने के चलते पुलिस अमले को इन मामलों में कार्रवाई हेतु अत्यधिक मशक्कत करनी पड़ रही है। मुख्यमंत्री के बिलाईगढ़ कसडोल विधानसभा में भेंट मुलाकात के कार्यक्रम की वजह से पुलिस अमला अत्यधिक मुस्तैद है और ऐसे ही मामलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।

18 दिसंबर को शुष्क दिवस होने के बावजूद कोचियों के माध्यम से अवैध शराब बिक्री के मामले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में आबकारी  अधिनियम के तहत एक दर्जन से अधिक कार्रवाई का पुलिस ने बड़ी संख्या में कोचियों और अवैध शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया।

18 दिसंबर शुष्क दिवस के दिन थाना सिमगा पुलिस द्वारा सिमगा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजू भाटिया के घर के पास तिल्दा रोड में आरोपी को रोककर पूछताछ की गई आरोपी ने अपना नाम दीपक देवांगन (24) निवासी वार्ड 11 टिहूपारा सिमगा के पास से 36 पाव के देसी मदिरा कुल 6,480 बल्क लीटर कीमत 3960 जब्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया।

सिमगा पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन करने हेतु ले जा रहे आरोपियों को देशी शराब दुकान के पास तिल्दा रोड में धर दबोचा आरोपियों के कब्जे से 150 पाव देसी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल डीलक्स को भी जब्त किया गया। आरोपी राजेश सिंह (34) निवासी वार्ड क्रमांक छह सिमगा, ईश्वर पाटकर (32) वार्ड क्रमांक 5 के पास से दो थैले में रखा देशी मदिरा शराब 150 जब्त किया गया।

पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने किन के 2  प्रकरण में तीन आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर कुल 110 गांव देशी-विदेशी शराब जब्त किया गया। आरोपी जितेंद्र कुमार वर्मा (33) निवासी चंडी थाना सुहेला, प्रेम ध्रुव (34) निवासी वार्ड नंबर 11 घासीदास चौक बलौदा बाजार, द्वारिका टंडन (25) वार्ड क्रमांक 11 दशरमा रोड बलौदा बाजार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपियों से 65 पाव गोल्डन गोवा डीलक्स व्हिस्की शराब कुल 11700 ब्लॉक लीटर एवं परिवहन हेतु उपयोग में लाया गया  लेटर एवं परिवहन हेतु उपयोग में लाए गए स्लेटी रंग का मोटरसाइकिल होंडा शाइन जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट