बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार,19 दिसंबर। मुढ़ीपार में शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस समस्त ग्रामवासियों द्वारा मनाया गया। उक्त अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान के महत्व को संगीत और नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई। आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा सहित ग्राम के सरपंच उप सरपंच सचिव एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर भाव पूर्वक उन्हें याद किए। उक्त अवसर पर श्री वर्मा ने वीर नारायण सिंह के संबंध में कहा कि इनके द्वारा दिए गए बलिदान के कारण हम स्वतंत्र रूप से जीवन यापन कर रहे हैं।
वे छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सच्चे देशभक्त व गरीबों के मसीहा थे वे सदैव ही गरीबों के प्रति हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाते रहे हैं। हम भाग्यशाली हैं कि ऐसे वीर सपूत की जन्म स्थली हमारा जिला बलौदा बाजार है। हम इनके इस बलिदान को सदैव स्मरण रखेंगे। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।