बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 18 दिसंबर। राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर आज बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरी के गौठान में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के गरिमामयी 4 वर्ष के विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त सफलताओं एवं योजनाओं का बैनर पोस्टर का प्रदर्शनी लगाया गया। एवं जिले के समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों में हर्ष उल्लास का माहौल देखा गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, मंडी अध्यक्ष तुलसी वर्मा, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, जनपद सदस्य आर्यन शुक्ला कलेक्टर रजत बंसल जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा सरपंच, पुराईंन देवी साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ। तत्पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम में किसान, गौठान समिति के अध्यक्ष, सदस्य, पशुपालक, भूमिहीन मजदूर, जनप्रतिनिधि, स्थानीय निकायों के सदस्य, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य और स्थानीय निवासियों का अतिथियों ने सम्मान किया।
आयोजित कार्यक्रम में उपसरपंच ओंकार साहू, पुनीत राम साहू, बिहारी साहू, ईश्वर साहू, गीता राम साहू, कमलेश्वर साहू, कुलेश्वर वर्मा, करण साहू एवं अन्य ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।