बलौदा बाजार

महानदी उफान पर, नदी-नाले लबालब
11-Aug-2022 6:46 PM
महानदी उफान पर, नदी-नाले लबालब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 11 अगस्त।
बुधवार को जिले में नदी नाले उफान पर रहने पुल डूब गए जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया सोमवार को रुक रुक कर अंचल में जारी बारिश मंगलवार को झड़ी के रूप में हुई लगातार 24 घंटे आसमान पर घने बादल छाए रहने के साथ जमकर बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे भू अभिलेख शाखा द्वारा प्रदत जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को जिले में सर्वाधिक 336 मिलीमीटर वर्षा बलौदा बाजार तहसील में हुई है।

जबकि जिले की औसत वर्षा 112 मिलीमीटर होना दर्ज है वहीं इस सीजन में अनुमानित 1050 मिलीमीटर वर्षा के विरुद्ध अब तक 710 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है।
 
महानदी खतरे के निशान से ऊपर
गिधौरी शिवरीनारायण महानदी त्रिवेणी संगम बुधवार शाम को नदी का पानी का जलस्तर बढऩे लगा था तथा चारों तरफ पानी घुसने के कगार पर है महानदी पुल पर पानी चढऩे के लिए लगभग 5 फीट बाकी है तथा खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है लगातार यदि ऊपरी इलाके में मूसलाधार बारिश होगी तो बाढ़ आ सकती है शासन प्रशासन द्वारा फिलहाल किसी भी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है गिधौरी में बरसात में सबसे पहले बाढ़ की चिंता दुकान व्यापारियों को होती है गिधौरी पानी से चारों और से गिरा जाता है वही महानदी का पानी बढ़ते क्रम पर था


अन्य पोस्ट