बलौदा बाजार

रिसदा में 1.65 करोड़ से बनेगी पानी की टंकी
08-Aug-2022 3:35 PM
रिसदा में 1.65 करोड़ से बनेगी पानी की टंकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 अगस्त।
ग्राम पंचायत रिसदा में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पानी टंकी एवं गांव के वार्डों के 530 घरों में पाइपलाइन बिछाने के कार्य का भूमिपूजन किया गया।  गांव में 1 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 1 लाख 10 हज़ार लीटर क्षमता वाली पानी टंकी एवं गांव के वार्डों के 530 घरों में पाइपलाइन बिछाने के कार्य का भूमिपूजन विधायक प्रमोद शर्मा जिला पंचायत सभापति डॉ. कुशल राम वर्मा, जनपद सदस्य अमरसेन खुटे, सरपंच जितेंद्र खूटे एवं उपसरपंच परेश वैष्णव की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की गई थी। केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को घर में पानी की सुविधा पाइप लाइन के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की गई है।

 


अन्य पोस्ट