बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 जुलाई। विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमहराडी में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली पर्व मनाने हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा अपने सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित हुए। सेमहराडीह में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम राकेश वर्मा द्वारा कृषि सामग्रियों का विधिवत पूजा अर्चना किया गया। इसके पश्चात छत्तीसगढ का राजकीय गीत समस्त ग्रामवासियों सहित गाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के स्वागत सम्मान के पश्चात वृक्षारोपण गौठान निरीक्षण किया गया। एवम गेडी प्रतियोगिता कुर्सी दौड़ व कबड्डी का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों में भारी हर्ष उल्लास का माहौल देखी गई।
कार्यक्रम के दौरान श्री वर्मा ने कहा यह त्यौहार छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये विशेष महत्त्व रखता है। धान की बुआई के बाद किसानों द्वारा हरेली के दिन सभी कृषि एवं लौह औज़ारों की पूजा की जाती है।
हरेली पर्व में किसान बैलों और हल सहित विभिन्न औज़ारों की विशेष पूजा करने के बाद खेती-किसानी का काम शुरु करते हैं। इस परंपरा का पालन हमारे पूर्वज प्राचीन समय से करते आ रहे हैं। हमारा दायित्व है कि हमें इस परंपरा को निरंतर बनाए रखना है ताकि भावी पीढ़ी भी इसका अनुसरण कर सकें।
आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा जनपद पंचायत सभापति राधा बघेल सरपंच संघ अध्यक्ष बलौदाबाजार आनंद बंदे, जनपद पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वरिष्ठ कृषि अधिकारी पशु चिकित्सा अधिकारी जिला खाद्य अधिकारी सरपंच सुनीता वर्मा, डेरहा साहू, ढेलू अर्जुन, महेत्तर एवं अन्य ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।