बलौदा बाजार

बलौदाबाजार में फिर बढ़ी चोरी की वारदातें
27-Jul-2022 4:59 PM
बलौदाबाजार में फिर बढ़ी चोरी की वारदातें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 जुलाई।
क्षेत्र में चोरियों की वारदातें बढ़ रही हैं। चोर बेखौफ घरों दुकानों खेतों में चोरी के अलावा उठाई गिरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पिछले 2 माह के दौरान ही चोरी की 100 से अधिक वारदात जिले में दर्ज की गई है जिसके चलते आमजनों में असुरक्षा की भावना है।

किसान की बाइक में रखे 50 हजार हुए पार
ग्राम औरेठी थाना सिमगा निवासी रत्नेश शर्मा ने अपने साथ हुई उठा गिरी की शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस की धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।
इस संबंध में दर्ज शिकायत में प्रार्थी रत्नेश शर्मा ने उल्लेख किया है कि वह 25 जुलाई को अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 93657 से जिला सहकारी बैंक सिंह आ गया था वहां से वह 50000 आहरित कर निकाला था प्रार्थी ने रुपए एवं पासबुक अपने मोटर साइकिल के हैंडल में लटका कर रखा था सिंगर राजधानी पान ठेला के पास वह अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर पान खाने चला गया इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर हैंडल से लटका थैला व रुपए ले भागा वही समीप दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक करने पर करीब 3.30 टोपी पहने एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में रखें झोला को निकालते हुए दिखाई दिया जिससे मुंह में गमछा बांधे एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल में बैठाकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है फिलहाल पुलिस विवेचना में जुटी हुई है।

मोबाइल दुकान में चोरी
प्रार्थी युवराज साहू ने थाना सिमगा में अपने मोबाइल दुकान में चोरी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख है कि ग्राम दामाखेड़ा में ध्रुव कांप्लेक्स में उसकी श्री मोबाइल पॉइंट मोबाइल दुकान है प्रार्थी ग्राम दामाखेड़ा में अपने मामा के मकान में रहता है एवं बीच-बीच में अपने गांव घुमा जिला बेमेतरा चला जाता है 24 जुलाई को रात्रि 7:30 बजे प्रार्थी मोबाइल दुकान में शटर को बंद कर ताला लगाकर अपने घर ग्राम गुमा बेमेतरा चला गया था 25 जुलाई को जब उसके मामा के लडक़े ने दुकान खोला तो देखा कि दुकान के अंदर रखे साथ नाक मोबाइल फोन नहीं थे सूचना के पश्चात प्रार्थी दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान के पीछे खिडक़ी टूटी हुई थी तथा दुकान अंदर रखे विभिन्न कंपनियों के कुल 7 नग मोबाइल कीमत लगभग 25000 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया शिकायत पर धारा 380 457 पंजीबद्ध किया गया है

मकान के सामने खड़ी दोपहिया चोरी
हरदेव लाल पारा सिमगा निवासी राम कुमार चक्रधारी ने थाना सिमगा में अपने बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उल्लेख है कि करीब 3 माह से वह हरदेवलाल पारा सिमगा में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है किराए के मकान के बगल में खाली जगह में 24 जुलाई की रात्रि 8:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 6 जी एफ 8433 को बिना लाख किए खड़ी किया था 25 जुलाई की सुबह 7:00 बजे ड्यूटी पर जाने के लिए निकला तो बाइक गायब थी जिससे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया शिकायत पर भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।


अन्य पोस्ट