बलौदा बाजार

कलेक्टर ने संक्रमण को नियंत्रित करने तैयारी के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 जुलाई। लवन स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 5 बच्चों को कोरोना संक्रमण होने के बाद जिले में हडक़ंप मच गया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी प्रारंभ कर दिया है, वहीं कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक तैयारी करने निर्देश दिए हैं।
जिले में जून-जुलाई में अभी तक कुल 187 पॉजिटिव केस आए हैं। कलेक्टर रजत बंसल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक तैयारी करने निर्देश दिए, वहीं मंडी परिसर स्थित कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। कलेक्टर के साथ एसपी सहित अधिकारी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि कोरोना काल में कृषि उपज मंडी स्थित गोदाम में लगभग 600 बेड वाला कोविड सेंटर तैयार किया गया था, जिसमें 400 ऑक्सीजन बेड हैं, वहीं परिसर में ऑक्सीजन प्लांट भी उपलब्ध है, जिससे कोरोना नियंत्रण में फायदा मिलेगा और गंभीर केस मे भटकना नहीं पड़ेगा।