बलौदा बाजार

मोहल्लेवासियों में असुरक्षा का भय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 जुलाई। वार्ड क्रमांक 6 पिपराहा तालाब किनारे असामाजिक तत्वों के द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय एवं चखना सेंटर चलाया जा रहा है.वही कृष्णा नगर कॉलोनी में एक बार फिर अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है जहां आवश्यक कार्य से बाहर गए परिवार के सूने घर में अज्ञात चोरों ने धावा मारकर घर में रखे नगर व जेवरात पार कर दिया पूर्व में भी इस कॉलोनी में चोरी की बड़ी वारदात घटित हो चुकी है जिसके चलते कॉलोनीवासियों में असुरक्षा का भय व्याप्त है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी गौतम बैनर्जी 54 वर्ष कृष्णानगर क्वार्टर नंबर 55 में किराए के मकान में निवासरत है जो अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री प्रमाण में कार्यरत है 15 जुलाई को प्रार्थी के मां का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर वह अपने पत्नी के साथ घर पर ताला लगाकर कोलकाता गया हुआ था 22 जुलाई को प्रात: 10 बजे उसकी पत्नी के मोबाइल पर पड़ोसी महिला ने घर का ताला टूटा होने की जानकारी दी जिससे परेशान प्रार्थी कॉलोनियों के सेक्रेटरी को अवगत कराते हुए इसकी प्राथमिकी थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराने का आग्रह किया परंतु सेक्रेटरी द्वारा इंकार किए जाने के चलते प्रार्थी आनन-फानन में 24 जुलाई को वापस लौटा जहां सामने गेट का ताला टूटा हुआ पड़ा था अंदर जाकर देखा तो बेडरूम के दोनों अलमारी का ताला टूटा एवं सामान बिखरा हुआ था लाकर के अंदर रखे 2 नग सोने का नेकलेस करीब 40 ग्राम 2 नग सोने का चयन करीब 30 ग्राम 3 नग सोने का अंगूठी करीब 24 ग्राम 2 नग सोने का झुमका लगभग 30 ग्राम 2 नग सोने का टॉप्स करीब 15 ग्राम 5 नग सोने का फुल्ली करीब 5 ग्राम 2 नग सोने का कंगन करीब 25 ग्राम 4 नग चांदी का सिक्का करीब 40 ग्राम एवं 12000 नगद समेत कुल 275000 अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में भादवि की धारा 457 380 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है
आउटर की कॉलोनी आसान निशाना गौरतलब है कि पूर्व में कृष्णा नगर कॉलोनी के अलावा इस मार्ग पर स्थित अन्य कॉलोनियों में भी सूने घरों में वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपए की चोरी किया गया है इन कॉलोनियों के लगभग शहर के आउटर में होने के चलते रात्रि होते ही असामाजिक तत्वों भी सक्रिय रहते हैं परंतु कॉलोनियों में व्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के चलते ऐसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।