बलौदा बाजार

5 दिनी हड़ताल शुरू, कलेक्टोरेट से लेकर तहसील दफ्तर रहे वीरान, स्कूलों में शिक्षक ही नहीं पहुंचे
26-Jul-2022 2:54 PM
5 दिनी हड़ताल शुरू, कलेक्टोरेट से लेकर तहसील दफ्तर रहे वीरान, स्कूलों में शिक्षक ही नहीं पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 जुलाई।
  छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के काम बंद कलम बंद आंदोलन का तीसरा चरण 25 जुलाई को जिला शाखा बलौदाबाजार-भाटापारा के फेडरेशन से जुड़े सभी संगठन से संबद्ध प्रथम श्रेणी अधिकारी से लेकर चतुर्थ श्रेणी वर्ग के कर्मचारियों द्वारा गार्डन चौक धरना स्थल पर उपस्थित होकर अपने दो सूत्री मांगों के समर्थन में धरना स्थल पर निश्चितकालीन आंदोलन का शुभारंभ किया गया।

फेडरेशन से जुड़े सभी उपस्थित जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा बारी बारी से मंच को संबोधित किया। जिले से पूरे जिला अधिकारी कर्मचारी 1600 की संख्या में अवकाश पर रहे, जिससे कलेक्टर कार्यालय एसडीएम कार्यालय तहसीलदार बीडीओ सीओ सभी कार्यालय बंद पाया गया सिर्फ संविदा एवं कलेक्टर दर के कर्मचारी ही कहीं-कहीं दिखे।

हड़ताली कर्मियों का कहना है कि हमारी मांग 34 फीसदी महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता को लेकर 5 दिनी हड़ताल पर हैं। इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
धरना प्रदर्शन में जिला संयोजक डॉ.एल एस ध्रुव जिला पंचायत सीईओ श्री हरिशंकर चौहान महिला एवं बाल विकास अधिकारी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी एल आर कच्छप खाद्य अधिकारी दुबे ने जिला पंजीयक उमेश गुप्ता सहायक संचालक नगर निवेश बीएल बांधे जिले के अधिकारीगण एवं इंजीनियर संघ के अध्यक्ष बीके सिरमौर विद्युत यांत्रिकी जिलाधिकारी इंजीनियर वीआर सूर्यवंशी पी के हिरवानी मालिक राम यादव दीपक मिश्रा विनोद कांत ओम प्रकाश कोसले बी एल दिवाकर राम लाल साहू बेनी राम साहू बेली संतोष साहू सहित 40 संगठन के अध्यक्ष, पदाधिकारीगण  शिक्षक संघ से सहित लगभग 400 की संख्या में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी डॉ. एलएस ध्रुव जिला संयोजक बलोदा बाजार ने दी।
 


अन्य पोस्ट