बलौदा बाजार

कबीर मंदिर परिसर में शव दफन की शिकायत, कार्रवाई की मांग
25-Jul-2022 3:33 PM
कबीर मंदिर परिसर में शव दफन की शिकायत, कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 25 जुलाई।
नगर कसडोल के वार्ड नंबर 6 स्थित कबीर मंदिर परिसर में शव दफन करने का मामला प्रकाश में आया है । जिसकी शिकायत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, कलेक्टर बलौदा बाजार रजत बंसल, एसडीएम कसडोल भूपेंद्र अग्रवाल तहसीलदार विवेक पटेल तथा सीएमओ नगर पंचायत कसडोल अनुराधा राजमड़ी को लिखित शिकायत कर प्रार्थी वार्ड निवासी ने कार्रवाई की मांग की है।
प्रार्थी गिरिजा साय ने शिकायत में कहा है कि वार्ड नंबर 6 की पार्षद चंद्रिका वैष्णव के पति विमल वैष्णव द्वारा अपने पिता देवादास महंत के शव को कबीर मंदिर के ठीक पीछे दफन किया गया है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि इसके पूर्व भी मृतक देवादास द्वारा अपने मृतक पिता मनबोध दास तथा माता जी का शव भी दफन कर चुका है । शिकायत में कहा गया है की जहां तीनों शव का दफन हुआ है वह कबीर मंदिर के ठीक पीछे है, जहां पर नगरवासी हमेशा पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। साथ ही जिस मंदिर प्रांगण में दफन हुआ है उसके चारों ओर जेवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित है ।

शिकायत में कहा गया है कि शव दफन मंदिर से सटा सार्वजनिक साहू धर्मशाला तथा कर्मामाता स्कूल स्थापित है, जहां छोटे छोटे बच्चे पढ़ते हैं। कबीर मंदिर के चारों तरफ लोगों का निवास है। शिकायत में कहा गया है कि वार्ड नंबर 8 में सार्वजनिक श्मशान है। जहां पूरे नगरवासी शव दफन करते हैं। जिस पर जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है ।
 


अन्य पोस्ट