बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 जुलाई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा पूछताछ कराए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार ने बजरंग चौक बलौदाबाजार में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने किया। इस दौरान जिले के कांग्रेसी मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंध सरकार को खूब कोसा और कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान बंटाने के लिए ईडी का सहारा लिया जा रहा है।
धरने को संबोधित करते हुए पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेशनीतिन त्रिवेदी, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, महामंत्री सीमा वर्मा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार पर ईडी, सीबीआइ जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाने का षड्यंत्र कर रही है। केन्द्र सरकार लोकतंत्र की लगातार हत्या कर रही है। अगर ईडी की जांच करानी है तो छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनकी पत्नी और पुत्र अभिषेक सिंह की जांच कराए जिनके नाम पनामा पेपर्स में आए हैं। नान घोटाले की जांच कराए। आज देश की जनता महंगाई की मार से बेहाल है।
आटा, दाल, गुड़, तेल, दही जैसी वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा रही है, दूसरी तरफ बड़े उद्योगपतियों के भारी भरकम कर्जे को माफ कर रहे हैं। इन सब ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाकर ईडी का खौफ दिखाकर सच्चाई को दबाने का काम मोदी सरकार कर रही है।
सभा को पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश यदु, भाटापारा मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा, बलौदाबाजार मंडी अध्यक्ष तुलसी वर्मा, जनपद अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा, सुखदेव साहू, पदमेश्वरी साहू, अयाज अहमद फारुखी, प्रभाकर मिश्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी मंत्री गोपी साहू ने किया। धरना प्रदर्शन में मोती वर्मा, परमेश्वर यदु, रुपेश ठाकुर, विक्रम गिरी, विनोद अग्रवाल, युधिष्ठिर नायक, केके नायक, पंकज चंद्रा, भुनेश्वर वर्मा, रामप्रसाद वर्मा, सुनील कुर्रे, गुरुदयाल यादव, जुगल भट्टर, कमल ठाकुर, तिलक कन्नाौजे, डिगेश्वरी नामदेव, कांति दिगम्बर साहू, प्रेमलता बंजारे, ललिता यदु, प्रमिला वर्मा, दीपक साहू, रेवा परप्यानी आदि मौजूद थे।