बलौदा बाजार

गंदगी फैलाने पर व्यापारियों से वसूला जुर्माना
23-Jul-2022 4:44 PM
गंदगी फैलाने पर व्यापारियों से वसूला जुर्माना

बलौदाबाजार, 23 जुलाई। नगर पालिका ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को अभियान चलाया। इस दौरान गंदगी फैलाने वालों व दुकान के बाहर सामान निकालने वालों से 6100 रुपए का जुर्माना वसूला गया। सीएमओ राजेश्वरी पटेल के निर्देश पर पालिका की टीम ने शहर के बाजारों का निरीक्षण किया। नगर के होटल और दुकानों में पॉलीथिन के उपयोग व दुकानों के सामने फैलाए गए गंदगी व नवनिर्मित मकान के सामने मलबा रखने पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में निर्माणाधीन भवन की निर्माण सामग्री को रोड पर रखने पर सी एंड डी वेस्ट के तहत कार्रवाई की गई और राजा केशरवानी से 1 हजार रुपए जुर्माना लिया गया। वहीं परेश अग्रवाल से 1 हजार रूपए, परमेश्वर ट्रेडर्स से 500 रूपए, दुकान के बाहर सामान फैलाने व निकालने पर सौरभ इंजीनियरिंग 500 रूपए, आर जी ऑटोडील से 500 रूपए, जय दुर्गा टाइल्स से 1 हजार रूपए।

मारवाड़ी भोजनालय में पॉलीथीन के उपयोग करते पर 500 रूपए, अवि पान पैलेस से 500 रूपए, संतोष सीट कवर से 100 रुपए और स्वास्तिका इंटरप्राइज से 500 रुपए जुर्माना वसूला गया।

इस दौरान उपअभियंता मुगल किशोर साहू, कमलेश्वरी गुरूपंचायन, स्वच्छता निरीक्षक मनोज कश्यप, प्रसून शर्मा, सतेंद्र सिन्हा, भुवनेश्वर साहू, सुरेन्द्र सोनी, कैलाश सोनी, प्रताप मरैया, सचिन डोंगरे सहित अन्य कर्मचारीगण शामिल थे।


अन्य पोस्ट